BREAKING : बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी गुड्स ट्रेन, कपलिंग हुक खुलने की वजह से हुआ हादसा, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
Major train accident averted again in Bihar Major train accident averted again in Bihar

बाढ़ : बाढ़ में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी लेकिन एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई।

बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा

दरअसल, बाढ़ स्टेशन के मिल्की चक गांव के पास से मालगाड़ी गुजर रही थी तभी अचानक कपलिंग हुक टूटने की वजह से मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। उसके बाद एक-दूसरे से काफी दूर हो गई। फिर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों को सूचना मिलने पर ड्राइवर और तकनीशियन की मदद से दोनों हिस्सों को जोड़ा गया। इस तरह की यह मोकामा-बाढ़ और दानापुर रेलखंड पर दूसरी घटना है।

यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद मालगाड़ी को बाढ़ से बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने कपलिंग हुक खुलने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

(बाढ़ से अजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट)