BREAKING : जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, DEO और DPO निलंबित, दो स्टाफ भी सेवा से बर्खास्त
KISHANGANJ :किशनगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जी हां, तत्कालीन DEO, मौजूदा DEO और डीपीओ को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही शिक्षा परियोजना कार्यालय के दो स्टाफ को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि उप विकास आयुक्त की जांच की अनुशंसा के बाद ये कार्रवाई हुई है। योजना में गड़बड़ी और अनियमितता के मामले में ये बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच के मुताबिक किशनगंज जिले में बेंच-डेस्क योजना, विद्यालय जीर्णोद्धार और प्री-फैब स्ट्रक्चर निर्माण, ICT लैब की स्थापना और नाइट गार्ड की बहाली, पेयजल योजना और हाउस कीपिंग योजना के तहत वेंडर का चयन और भुगतान में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी कर वित्तीय अनियमितता और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है लिहाजा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा. शिक्षा एवं सम्रग्र शिक्षा) सूरज कुमार झा को निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान को भी निलंबित किया गया है। साथ ही उत्तम कुमार (कार्यक्रम सहायक) और तैफुल (कार्यक्रम समन्वयक) की सेवा समाप्त कर दी गई है।