BREAKING : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, महाकुंभ जाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार
DHANBAD :झारखण्ड में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
ये हादसा धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र स्थित युवराज होटल के पास NH-19 पर हुआ है। ये हादसा शुक्रवार की रात दो बजे हुआ है, जब पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही कार और स्कॉर्पियो अचानक से NH पर खड़ी ट्रक में जा टकरायी। इस दौरान स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो उड़कर दूसरे लेन से आ रही बस से टकरा गई।
महाकुंभ जाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा
इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, कई लोग इस हादसे में जख्मी हो गये हैं। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पश्चिम बंगाल से धनबाद होते हुए प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। राजगंज पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
(धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट)