मजदूर की मौत पर सड़क जाम : सड़क हादसे में घायल मजदूर की अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
साहेबगंज: खबर साहेबगंज जिले की जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के लोहंडा में बीती रात E- Rickshawऔरसाइकिल की टक्कर में एक मजदूरी की मौत हो गई. मजदूर की मौत ग्रामीणों ने सड़क जाम किया.
बताया जा रहा है मजदूरकामकरके साइकिल से वापस घर जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ई-रिक्शा की टक्कर साइकिल से हो गया. दुर्घटना में साइकिल सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल मजदूर को सदर अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल मजदूर बिनोद महतो की भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
मजदूर की मौत की खबर सुनकर बुधवार सुबह से परिजनों के साथ ग्रामीणों ने साहेबगंज बोरियो मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर परिषद पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, साहेबगंजCEO .बोरियो बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को10लाख मुआवजा दिया जाए साथ ही उनके 4 छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने लिखने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की जाए. बोरियो बीडीओ दिलीप टुडू ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जो कुछ भी होगा मृतक परिवार को यथाशीघ्र दे दिया जाएगा.