महिलाओं ने संभाली रेलवे की जिम्मेदारी : राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोहरदगा-टोरी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला बल के साथ पूरे कामकाज के लिए महिलाओं की रही तैनाती

Edited By:  |
Reported By:
mahilaon ne sambhali railway ki jimmedaari mahilaon ne sambhali railway ki jimmedaari

रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर लोहरदगा-टोरी एक्सप्रेस ट्रेन में आज पूर्ण रुप से महिलाओं ने जिम्मेदारी निभाई. राष्ट्रीय महिला दिवस पर रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में महिला बल के साथ पूरे कामकाज के लिए महिला अफसरों की तैनाती की गई है. इसी को लेकर शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सुरक्षा में तैनात रेलवे पुलिस कर्मी, रेलवे चालक,ट्रेन मैनेजर,टिकट कलेक्टर के साथ ट्रेन में तैनात गुड्स गार्ड्स के रूप में सभी कर्मचारी महिला ही कार्यरत रही.


रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी श्रेया सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ मनाने का दिन नहीं है बल्कि इसको धरातल पर लाने की जरुरत है. इसलिए रेलवे प्रशासन की तरफ से 10 मार्च को एक ट्रेन की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला को दी गई. ताकि लोगों के बीच में यह संदेश जाए कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकती हैं.


ट्रेन के चालक के रूप में दीपाली कुमारी दिखी तो ट्रेन की मैनेजर अनुपलता ने पूरे ट्रेन का जिम्मा लिया. वहीं को पायलट के रूप में गीता कुमारी खलखो ने चालक को सहयोग किया.

वहीं ट्रेन में आरपीएफ के रूप में चंद्र्यानी विश्वास, कल्पना कुमारी, सरस्वती, पिंकी कच्यप, सरोज तिर्की, पूजा बरला सहित कई सुरक्षा कर्मी मौजूद रही. ट्रेन को चला रही पायलट दीपाली अमृत ने बताया कि आज उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है और रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने इस तरह के पहल कर समाज में यह संदेश दिया कि आधी आबादी के बगैर देश का विकास संभव नहीं है. रांची रेलवे जोन की वरिष्ठ पदाधिकारी सीनियर डीओएम श्रेया सिंह ने बताया कि रेलवे के द्वारा यह पहल इसलिए किया गया है कि महिलाएं का मनोबल और उत्साह बढ़ सके और किसी भी परिस्थिति में महिलाएं अपने आप को मजबूत रख सके.