JHARKHAND NEWS : मंत्री शिल्पी नेहा अनाथ बच्चों से मिलने पहुंची जामटोली, कहा-सरकार हर तरह की मदद देने हेतु तैयार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची:झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो प्रखंड के जामटोली गांव में एक ही परिवार के अनाथ हुए 4 बच्चों का दु:ख संवेदना व्यक्त करने जामटोली गांव पहुंची और पीड़ित परिवार के बच्चों को सांत्वना दी.

दरअसल जामटोली गांव में अनाथ हुए इन बच्चों की मां पंची उराईन की 8 मई को लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी, जबकि पिता गणेश उरांव की उसके अगले दिन ही यानी 9 मई को मौत हो गई. कुदरत के इस कहर ने परिवार के चार बच्चों को दो दिन में अनाथ बना दिया. इस घटना की सूचना के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जामटोली पहुंची.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि घर की दो बड़ी बेटियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कराया जाएगा. नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है. वहीं पीड़ित परिवार के तीन बच्चों को बाल संरक्षण आयोग के द्वारा हर माह चार हजार रुपए देने का प्रावधान किया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है. उन्हें हर तरह की मदद देने के लिए राज्य सरकार तैयार है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--