मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सीपी सिंह पर बोला हमला : कहा-नफरत की राजनीति बंद कर सबूत करें पेश

Edited By:  |
mantri dr. irfaan ansari ne cp singh per bola hamla mantri dr. irfaan ansari ne cp singh per bola hamla

रांची: राजधानी रांची में एक युवक को आतंकी संगठन से जोड़ने के मामले पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस नेता और मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा विधायक सीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा है.

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, "सीपी सिंह की जहरीली जुबान इस देश में नफरत की असली जड़ है. अगर उनके पास सबूत है,तो कानून को सौंपें—धर्म और मदरसों को बदनाम करने का ठेका उन्हें किसने दिया?"

डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि सीपी सिंह एक मासूम की गलती को आतंकी संगठनISISसे जोड़कर ओछी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की मानसिकता देश को बांटने की साजिश है और इससे राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा नहीं,बल्कि समाज में नफरत फैलाती है.

मंत्री ने सीपी सिंह को खुली चुनौती देते हुए कहा, "अगर युवक का आतंकी लिंक साबित नहीं कर सकते,तो राजनीति सेसंन्यासलें."

गौरतलब है कि आतंकवाद के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को पुंदाग के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये नाबालिग ने आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने की बात स्वीकारी है. पुलिस ने उसके खिलाफ पुंदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.

इस मामले में विधायक सीपी सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के बारे में रांची पुलिस का ध्यान आकृष्ट किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा नाबालिग ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की है, वह भड़काऊ है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. यही नहीं , यह इंडियन आर्मी का भी अपमान है.

रांची से विशाल की रिपोर्ट--