महिला के अधजले शव की हुई पहचान : दुमका में प्रेमी ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए जलाया था शव
दुमका: बड़ी खबर दुमका से है जहां मसानजोर थाना क्षेत्र मे बीते दिनों मिले महिला का अधजला शव मामले का खुलासा हो गया है. मृतक महिला की पहचान हो गई है. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामले में दुमका एसपी ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने छापेमारी कर प्रेमी पवन कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम में पवन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. प्रेस कांफ्रेंस के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में फूल कुमारी की हत्या प्रेमी ने किया था साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्या कर जला दिया था. फूल कुमारी देवी जो रसिकपुर की रहने वाली थी. इसके पति का नाम प्रकाश कापरी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका फूल कुमारी पवन पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसे पवन को नागवार गुजरा. उसने मृतका फूल कुमारी को मसानजोर घूमने के बहाने ले गया और गला दबाकर पहले उसकी हत्या की. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जला दिया.