महेंद्र सिंह धौनी पहुंचे दिउड़ी मंदिर : मंदिर में पूजा कर मां से मांगा आशीर्वाद, धौनी को देखने के लिए लोगों का लगा जमावड़ा

Edited By:  |
Reported By:
mahendra singh dhoni pahunche diuri mandir mahendra singh dhoni pahunche diuri mandir

रांची : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी गुरुवार को रांची के तमाड़ स्थित प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रांगण में धौनी का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पंडा ने उन्हें पूरे विधि विधान से पूजा कराई.

महेंद्र सिंह धौनी के आने की खबर सूनकर मंदिर प्रांगण में उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. धौनी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा. खासकर युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट कप्तान की इस मंदिर पर विशेष आस्था और विश्वास रहा है. पूजा करने के बाद धौनी रांची लौट गये. वहीं धौनी के आने की सूचना पर बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश,तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार झा खुद से मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. सबसे पहले दोनों पदाधिकारियों ने धौनी को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया.