महाकुंभ 2025 : प्रयागराज जाने हेतु रांची स्टेशन पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़, रेल प्रशासन ने सभी वैध टिकट धारकों को जाने की दी अनुमति
Edited By:
|
Updated :24 Feb, 2025, 06:47 PM(IST)
Reported By:
रांची: महाकुंभ को लेकरआस्था और विश्वास की अलौकिक छट्टा इन दिनों सभी जगहों पर देखने को मिल रही है. रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार को प्रयागराज जाने के लिए निकले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली, क्योंकि आज के बाद 26 फरवरी तक स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस प्रयागराज नहीं जाएगी.
रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भी रेलवे प्रशासन ने इस जन सैलाब को संभालने के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे. वहीं बिना टिकट यात्री को प्लेटफॉर्म से बाहर किया गया. रेल प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा थी. केवल वैध टिकट धारकों को ही प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी गई ताकि यात्री सुगम यात्रा और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर सके. सभी यात्रियों को स्टेशन पर क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दी गई.