Bihar : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं का महाधरना, कहा : सनातन धर्मावलंबियों पर अत्याचार नहीं करेंगे बर्दाश्त

Edited By:  |
Reported By:
Mahadharna of BJP workers against the atrocities on Hindus in Bangladesh Mahadharna of BJP workers against the atrocities on Hindus in Bangladesh

GAYA :गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की. धरना में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ एवं मंच के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

वहीं, धरना में शामिल भाजपा किसान मोर्चा के जिला सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. इसी के विरोध में प्रतिरोध महाधरना का आयोजन किया गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले न केवल वहां के धार्मिक सहिष्णुता के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि मानवता के मूलभूत सिद्धांतों पर भी प्रहार कर रहे हैं.

वहां की सरकार की संरक्षण में हिंदुओं को यातनाएं दी जा रही है. हत्या की जा रही है, उनके साथ लूटपाट व मारपीट भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों पर इस तरह के हमले कहीं से भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. हम सरकार से मांग करते हैं कि हस्तक्षेप कर वहां के हिंदुओं की रक्षा करें अन्यथा और पुरजोर आंदोलन किया जाएगा.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार तनी, डॉ. अनुज कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, सुनील बंबईया, सारिका वर्मा, इंदु प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए.