माघी पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में उमड़ी भीड़ : देवघर के शिवगंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Edited By:  |
Reported By:
maghi purnima per baba mandir mai umdi bheer maghi purnima per baba mandir mai umdi bheer

देवघर : माघ मास की पूर्णिमा आज है. ऐसी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु नदियों में वास करते हैं. यही कारण है कि आज गंगा स्नान का काफी महत्व है. स्नान के बाद पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करने से मनोवांक्षित फलों की प्राप्ति के साथ भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है. आज दान पुण्य करने से सभी कष्ट दूर होता है.



माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह से देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी है. ऐसी मान्यता है कि आज की पवित्र तिथि पर कामना लिंग के जलार्पण से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. आज की भी़ड़ को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को कतारवद्ध पूजा और जलार्पण कराने के लिए प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रबंध किये गए हैं. सुबह से हजारों की संख्या में लोगों द्वारा पवित्र कामना लिंग का जलार्पण कर अपने लिए सुख समृद्धि की कामना की जा रही है. इससे पहले पवित्र शिवगंगा में स्नान करने वालों का भी तांता लगा हुआ है. स्नान करने के बाद श्रद्धालु बाबा मंदिर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं.



Copy