BIHAR CHUNAV : तेजस्वी यादव ने छपरा के मांझी में किया चुनावी जनसभा, लोगों से की वोट देने की अपील
Edited By:
|
Updated :28 Oct, 2025, 08:21 PM(IST)
छपरा: नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार कोमांझी विधानसभा क्षेत्र में डॉ. सत्येंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा किया. उन्होंने जनसभा में बोलेCM बने तो सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय करेंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हर घर एक-एक सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे.
तेजस्वी यादवने कहा लालू जी ने सामाजिक न्याय किया, गरीबों को बैठने का जगह दिया.उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी को मौका मिला तो सामाजिक न्याय के साथ साथ आर्थिक न्याय दिलाने का काम करेंगे. वहीं तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए फायर बिग्रेड के गाड़ी पर चढ़ गए युवा उसके बाद तेजस्वी यादव दूसरे जगहकेलिएनिकलगए.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--





