फर्जी अधिकारी से रहें सावधान .. : मधुबनी पुलिस ने CID अधिकारी बनकर घूम रहे 7 जालसाजों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
MADHUBANI ME FARZI CID  OFFICER ARRESTED MADHUBANI ME FARZI CID  OFFICER ARRESTED

Desk:-एक तरफ बिहार में विभिन्न मामलों को लेकर सीबीआई,ईडी एवं एनआईए जैसी एजेंसी कार्रवाई कर रही है..वहीं दूसरी ओर कुछ फर्जी लोग सीबीआई और सीआईडी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने मे लगे हैं.खुद का सीआईडी का अधिकारी बातकर ठगी करने वाले 7 आरोपियों को मधुबनी में गिरफ्तार किया गया है जिले की अंधरामठ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी सातों दिल्ली की नंबर प्लेट लगी गाड़ी से नेपाल से सटे मधुबनी के सीमावर्ती इलाके में घूम रहे थे.पुलिस अधिकारियों ने बताया ये सभी जालसाज खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके के दुकानदारों को डरा-धमकाकर हजारों रुपये की अवैध वसूली करते थे. पिछले कुछ महीनों से सक्रिय इस जालसाज गिरोह के सदस्य दुकानों में जांच के नाम पर दबाव बनाते थे,और दुकानदारों से हजारों रुपये ऐंठ लेते थे.अंधरामठ थाना क्षेत्र निवासी शीतल प्रसाद साह को इनलोगों के अधिकारी होने पर शक हुआ जिसकी सूचना उन्हौने स्थानीय पुलिस को दी.उसके बाद पहले से तलाश मे जुटी अंधरामठ की पुलिस मौके पर पहुंची और इन सभी सातों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया .इनके पास से दिल्ली नंबर प्लेट की चारपहिया एवं दोपहिया वाहन के साथ वॉकी-टॉकी और करप्शन इंटीलिजेंस डिटेक्टिव लिखा हुआ बोर्ड और 6 फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया है.


Copy