मधुबनी में कबाड़ी खाने में लगी भीषण आग : धू धू कर जली सामान, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
Edited By:
|
Updated :25 Dec, 2024, 05:21 PM(IST)
Reported By:
मधुबनी : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से है जहांरहिका थाना क्षेत्र स्थित कबाड़ी खाने में भीषण आग लग गई है. कई गाड़ियां और सामान धू धू कर जल कई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रहिका थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज के पास मधुबनी-रहिका मुख्यमार्ग में बुधवार को अचानक कबाड़ी खाने में आग लग गई. आग लगने से कई वाहन और सामान जल गई. अगलगी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुई है. वहीं आग लगने से मधुबनी-रहिका मुख्य पथ अस्त व्यस्त हो गया है. सड़क जाम हो गया है.