मधुबनी में दर्दनाक हादसा : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की गई जान, घटना से परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
madhubani mai dardanaak hadsa madhubani mai dardanaak hadsa

मधुबनी : बड़ी खबर बिहार के मधुबनी जिले से है जहां बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे खिलौने बनाने के लिए पानी से भरे गड्ढे से मिट्टी लाने गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से ये हादसा हो गया. घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.

बता दें मृतकों में धनौजा गांव के मोहन मंडल का आठ वर्षीय पुत्र गुड्डू मंडल , 10 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी और गांव के ही दिवेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी गुरुवार की सुबह खिलौना बनाने के लिए मिट्टी काटने के लिए चुपचाप गांव के मिट्टी काटे गए पानी से भरे गड्ढे के किनारे गए. मिट्टी काटने के दौरान तीनों फिसल कर पानी से भरे गहरे भाग में चले गए जिससे तीनों डूब गए मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के कुछ ही देर बाद एक ग्रामीण मिट्टी कटे पानी भरे जगह की ओर गया तो बच्चों के डूबने की जानकारी परिजनों को दी. गांव में बच्चों की डूबने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. परिजन ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पानी से बाहर निकाले और तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उधर, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृत बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.