मधुबन में 15 जून से श्रीराम कथा कार्यक्रम : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा का वाचन

Edited By:  |
Reported By:
madhuban mai 15 june se shreeram katha karyakram madhuban mai 15 june se shreeram katha karyakram

गिरिडीह : जिले के पारसनाथ स्थित मकर संक्रांति मेला मैदान में आगामी 15 जून से 9 दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसको लेकर आयोजन समिति के द्वारा बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर तैयारी को लेकर जानकारी दी गई. समिति के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सम्मेद शिखर जी के पावन धरती पर दिनांक 15 जून से 23 जून तक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बापू के द्वारा कथा का आयोजन किया जायेगा.

समिति के गाजियाबाद से आये प्रदीप जिंदल ने बताया कि 15 जून को कथा के पहले दिन शाम को चार बजे से सात बजे तक कथा होगी. वहीं दूसरे दिन से नौवें दिन 23 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कथा होगी. 9 दिनों तक चलने वाले श्रीराम कथा में राम कथा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक मुरारी बापू भगवान के विभिन्न रूपों के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का कथा लोगों को श्रवण कराएंगे.

वहीं समिति के मुकेश जालान ने बताया कि राम कथा को लेकर मैदान में भव्य वातानुकूलित पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही मेडिकल,पानी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. प्रेसवार्ता के दौरान गौरव अग्रवाल,दिल्ली से आये सीए जीके गर्ग,ज्ञानेंद्र कुमार गर्ग,प्रदीप अग्रवाल,बांके बिहारी शर्मा,अरविंद कुमार अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,दिनेश खेतान,संजय भूदोलिया,विकास खेतान,सीए संजय शर्मा,सरवन केडिया,साहिल शर्मा मौजूद थे.