मचा हड़कंप : खनन टास्क फोर्स ने चंदवारा प्रखंड में अवैध रूप से संचालित 6 क्रेशर यूनिट को किया ध्वस्त
कोडरमा:कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के नवलसाही के बाद चंदवारा प्रखंड के करौंजिया और ढाब में भी खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई जारी है.चंदवारा प्रखंड में अवैध रूप से संचालित 6 क्रेशर यूनिट को ध्वस्त किया गया.लगातार हो रही कार्रवाई से खटोलिया क्रेशर मंडी,नीरू पहाड़ी क्रेशर मंडी और चंदवारा क्रेशर मंडी में सन्नाटा पसर गया है.
इधर अचानक से क्रेशर यूनिट के ध्वस्त होने से इससे जुड़े लोगों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है.बहरहाल जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता ने सरकार और प्रशासन से नियमों में सरलीकरण करने की मांग की है.शालिनी गुप्ता ने कहा कि क्रेशर यूनिट के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही करने से इससे जुड़े लोगों में अचानक से बेरोजगारी और भुखमरी की समस्या हो गई है.वहीं दूसरी तरफ खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है.
आपको बता दें कि 2 साल पहले इन इलाकों को इको सेंसेटिव जोन के रूप में घोषित किया गया था और यहाँ इन क्रेशर यूनिट के संचालन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था, ऐसे में इन क्रेशर यूनिट को पूर्व में ही बंद करने का नोटिस दे दिया गया था और क्रेशर यूनिट की बिजली सप्लाई भी काट दी गई थी,बावजूद इनके डीजल मशीन के द्वारा क्रेशर यूनिट का संचालन किया जा रहा था. खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने बताया कि टास्क फोर्स की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और अवैध रूप से संचालित क्रेशर यूनिट और अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.