मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : चतरा पुलिस ने डोडा लदा वाहन व बाइक के साथ 2 लोगों को धर दबोचा
चतरा : जिले में प्रतिबंधित डोडा तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 2 अलग अलग वाहन से 8 प्लास्टिक के बोरे में भरा डोडा समेत मैजिक वाहन और मोटरसाइकिल के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में सिमरिया एसडीपीओ अजय केसरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शाहपुर से नवादा गांव जाने वाली मुख्य सड़क से 2 लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. जब्त डोडा का वजन करीब एक किवंटल 76 किलो 500 ग्राम है. मामले में वशिष्ट नगर जोरी थाना क्षेत्र के कटैया गांव के सनोज साव एवं कुंदा थाना क्षेत्र के नवादा गांव के सुखदेव गंझु को मौके से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों का अपना निजी वाहन है. इसमें एक महिंद्रा मैजिक वाहन जेएच 13 एच 7693 व एक मोटरसाइकिल जेएच 10एडी 9730 जब्त किया गया है. दोनो के पास से एक-एक मोबाइल जब्त किया गया है. जब्त मैजिक वाहन से छः बोरा व मोटरसाइकिल से दो बोरा अवैध डोडा लोड कर उसे बाहर ले जाने की योजना बनाया गया था. पुलिस की टीम ने मौके से सुनियोजित तरीके से पकड़ा है. कुंदा थाना कांड संख्या 39/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इसमें संलिप्त लोगों की जांच पड़ताल किया जा रहा है. इसमें शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में थाना प्रभारी सनोज चौधरी,एसआई श्रीकांत पांडे समेत जिला बल के जवान शामिल थे.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--