फ्लिपकार्ट स्टोर सेंटर में लाखों की लूट : हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, व्यवसायियों में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
Loot worth lakhs in Flipkart store center in Kaimur Loot worth lakhs in Flipkart store center in Kaimur

ROHTAS : रोहतास में बेखौफ चोरों ने तांडव मचाया है। रोहतास जिले के जक्की बिगहा न्यू एरिया डिहरी में बेखौफ अपराधियों ने फ्लिपकार्ट स्टोर सेंटर पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ये घटना डिहरी नगर थाना क्षेत्र की बतायी गयी है।

फ्लिपकार्ट स्टोर सेंटर में लाखों की लूट

इस घटना की सूचना पर रोहतास एसपी रौशन कुमार ने तत्काल पहुंच टीम गठित की। घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज की पुलिस जांच कर रही है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। इस बीच कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये घटना बुधवार की देर रात की है।

व्यवसायियों में दहशत

फ्लिपकार्ट स्टोर सेंटर के मालिक की माने तो बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने फ्लिपकार्ट स्टोर सेंटर में अंदर घुसकर काम कर रहे स्टाफ को हथियार का भय दिखाकर 4 लाख से अधिक की राशि लूट ली है और मौके से फरार हो गये हैं। बड़ी बात ये है कि नगर थाना डिहरी के घनी आबादी वाले क्षेत्र में लूट की इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर व्यवसायी और आमजनों में दहशत का माहौल है।