JHARKHAND NEWS : बाघमारा में अंगरपथरा ऑटो वर्कशॉप में लाखों की लूट
Edited By:
|
Updated :19 Jun, 2024, 12:24 PM(IST)
बाघमारा: अंगरपथरा ऑटो वर्कशॉप में देर रात डकैतों ने धावा बोल कर बीसीसीएल के लाखों रुपए की संपत्ति लूट लिए. डकैतों ने बीसीसीएल के दो मजदूरों को लाठी डंडे से जमकर पीटा और उनके मोबाइल छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. मजदूरों की मानें तो अपराधी 30 से 40 की संख्या में थे. लेकिन हैरत की बात ये है कि रात भर अपराधी लूटपाट करते रहे लेकिन CISF जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि घटनास्थल से वो महज दस कदम की दूरी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. आरोप है कि कतरास एरिया IV के बड़े अधिकारी की लापरवाही से ये लूटपाट हुई.