JDU नेता का MURDER : सारण में LOOT का विरोध करने पर युवक को मारी गोली..मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :16 Mar, 2022, 02:11 PM(IST)
Reported By:
Chapra:-बड़ी खबर बिहार के सारण से है जहां चेन छिनतई का विरोध करने पर जेडीयू नेता के रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई.यह वारदात गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर बथानी चंवर की है।
मिली जानकारी के अऩुसार मृतक दीपक कुमार जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह विकल का पौत्र है।वह अपनी बहन को लेकर पटना से घर लौट रहा था..इसी बीच अपाची सवार अपराधियो ने उसके बहन से सोने की चेन छीनकर भागने लगा..जिसके बाद दीपक अपराधियों का पीछा किया और दोनो में भिड़ंत हो गई जिसके बाद अपराधियों ने दीपक को गोली मार दी..बहन द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे.. लेकिन तबतक दीपक की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना पर गड़खा थाना मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई है.





