लोकसभा चुनाव 2024 : धनबाद में इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार जोरों पर, कांग्रेस नेताओं ने अनुपमा सिंह के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
loksabha chunav 2024 loksabha chunav 2024

धनबाद : आगामी चुनाव में धनबाद लोकसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस नेता लगातार लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. झरिया में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और अनुपमा सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की. कतरास में बेरमो विधायक बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा के रानी बाजार स्थित आवास पर मिलने पहुंचे और अनुपमा सिंह के पक्ष में समर्थन मांगा.

वहीं मीडिया से बात करते हुए बेरमो के विधायक अनूप सिंह ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन 14 सीट जीतने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस के नेता फुरकान अंसारी,जलेश्वर महतो, ददई दुबे, सुबोधकांत सहाय और रामेश्वर उरांव जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. महागठबंधन की टीम मजबूत है.

धनबाद लोकसभा चुनाव की अगर चर्चा करें तो धनबाद कोयलांचल कोयला मजदूरों की नगरी है. कोयला कंपनियों का नेशनलाइजेशन कांग्रेस की देन है. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संस्था खड़ा करने का काम किया. आज भाजपा की केंद्र सरकार उद्योगों का निजीकरण कर रही है. एक-एक करके सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है. भाजपा सरकार किसानों की जमीन, पूंजी पतियों के हाथों सौंपना चाहती है. झारखंड में उनका यह मनसा पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि धनबाद के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराना बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना व्यापारियों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है. एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य सरकार की योजना आती है तो स्टेट योजना के तहत रांची में जैसे हवाई अड्डा शुरू किया गया है. ठीक उसी प्रकार धनबाद, देवघर ,रांची का छोटा हवाई सेवा चलाने का कोशिश करेंगे. बोकारो में एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण पर है. बोकारो में एयरपोर्ट खुलेगा तो धनबाद के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. वहीं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि लोक चरित्र पर वोट मांगते थे. वह चरित्र पर वोट नहीं मांग सकते. 53 में चार कैसे पर सजा हुआ है उनका चरित्र एक-एक लोग जानते हैं.