लोकसभा चुनाव 2024 : धनबाद में बिहार के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

Edited By:  |
loksabha chunav 2024 loksabha chunav 2024

धनबाद: बिहार के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अवधेश सिंह शनिवार को धनबाद लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने धनबाद पहुंचे. उन्होंने लोगों से अनुपमा सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

धनबाद में चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ मजदूरों के बड़े नेता रहे राजेंद्र सिंह का नाम लिया जाता. आज अपने आप को मजदूरों के नेता कहने वाले दुल्लू महतो का नाम आ रहा है जिसका इतिहास आईपीसी की धाराओं में है. वहीं उन्होंने कहा कि इंटक के नेता मतलब मजदूर का मसीहा. वहीं मजदूर का शोषण करने वाले नेता नहीं हो सकते. वहीं अब ऐसा सवेरा आने वाला जिसमे अनुपमा सिंह धनबाद का विकास करेगी. धनबाद में स्थापित माफिया राज को खत्म करेगी. वहीं बिहार के पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज देश में चुनाव जो हो रहा है और धनबाद में जो चुनाव हो रहा है. दोनों अलग अलग है. एक तरफ साफ छवि सालिन और कांग्रेस परिवार की बेटी अनुपमा सिंह और दूसरी तरफ एक ऐसा व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है जिसका इतिहास दाग से भरा है. ये लड़ाई देव और दानव के बीच में है. वहीं दस वर्षों में जितना मजदूरों ने पलायन किया उतना60वर्षों में नहीं हुआ. कांग्रेस ने देश में मनरेगा कानून दिया. कोलियरी को सरकारीकरण किया ताकि यहां के मजदूरों को रोजगार मिल सके.