लोकसभा चुनाव -2024 : पलामू में CEO के. रवि कुमार ने की बैठक, कहा- चुनाव में पर्याप्त चुनाव कर्मी व सुरक्षा बलों की होगी तैनाती
Edited By:
|
Updated :23 Mar, 2024, 07:21 PM(IST)
पलामू : लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पलामू के मेदिनीनगर स्थित समाहरणालय सभागार में पलामू और चतरा लोकसभा के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अमोल वेनुकांत होमकार, आयुक्त आईजी नरेंद्र सिंह, डीआईजी इंद्रजीत महथा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा जिला के डीसी - एसपी, सभी एसडीएम, सभी डीएसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए.
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीईओ के. रवि ने कहा कि चारों जिलों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई है. चुनाव में पर्याप्त चुनाव कर्मी,सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. लेकिन अभी भी कई स्तर पर काम करना बाकी है,जिसको लेकर अगले 10 दिन बाद वो फिर से एक बार समीक्षा बैठक करेंगे.