लोकसभा चुनाव-2024 : पलामू डीसी ने स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
पलामू : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन ने लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शहर के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज मेदिनीनगर में स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शिता व सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने की दिशा में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त ने काउंटिंग हॉल में कुर्सी,टेबल,बिजली,एसी,पंखा,इत्यादि वस्तुओं का जायजा लिया तथा उसे दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने विधानसभा वाइज स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हॉल के भवनों का निरीक्षण करते हुए मैप अनुसार व्यवस्था बहाल से संबंधित जानकारी ली एवं भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को ससमय चुनाव से संबंधित तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हॉल में लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था,सुरक्षाबलों के रहने हेतु की जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवायें. कॉलेज परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रवि आनंद,स्वीप नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त जावेद हुसैन,हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा,सहायक समाहर्ता रवि कुमार,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी,एसडीओ गढ़वा,उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग डीएसओ प्रीति किस्कु,सहित अन्य उपस्थित थे.