लोकनाथ हत्याकांड का उद्भेदन : जमशेदपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को हथियार के साथ दबोचा
जमशेदपुर : बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास12अगस्त को लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुक्की की गोलीमारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि12अगस्त को बाइक से आए अपराधियों ने लोकनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मृतक लोकनाथ की मां ने राजन मिश्रा,सूरज नाग,कौशल श्रीवास्तव और मनीष के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रांची जिला के तमाड़ निवासी मनीष मछुआ और गदड़ा पंचायत भवन के पास रहने वाले राजन मिश्रा उर्फ वेद प्रकाश को पकड़ा है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल और दो गोली बरामद किया है.
सिटी एसपी ने कहा कि मृतक लोकनाथ के खिलाफ थानों में सात मामले दर्ज है. एसपी ने कहा कि घटना से थोड़ी देर पूर्व आरोपियों और लोकनाथ के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने लोकनाथ का पीछा कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोकनाथ ठाकुर और राजन मिश्रा के बीच का विवाद काफी पुराना है. मृतक लोकनाथ राजन मिश्रा की बहन से छेड़खानी करता था. इसकी जानकारी मिलने पर राजन मिश्रा ने लोकनाथ को बुलाया था. बातचीत के बीच दोनों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद पीछा कर लोकनाथ की हत्या कर दी गई.