Lok Sabha Election 2024 : धनबाद में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, इंडिया गठबंधन झारखंड में करेगी बेहतर प्रदर्शन

Edited By:  |
lok sabha election 2024 lok sabha election 2024

धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर लोकसभा चुनाव के बीच सोमवार को धनबाद पहुंचे. गोड्डा जाने के क्रम में उन्होंने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सबसे बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिस प्रकार से संगठन ने काम किया है, आज दूसरे चरण के हो रहे मतदान में भी तीन सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट में हमारी मजबूत स्थिति है. ऐसे में इस सीट पर हमारी जीत निश्चित है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जनता जानती है कि कैसे झारखंड में स्थापित सरकार को गिराने की कोशिश की गई. कैसे एक सीएम को रिजाइन करना पड़ा. एक सवाल के जवाब में मीर ने कहा कि इस बार जनता का रुझान एक तरफा है. जागरूक जनता की दबाव में इस बार ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-