इंटरनेट सेवा पर रोक : लोहरदगा में हुए बवाल में कई गाड़ियां,दुकान और घरों में उपद्रवियों ने लगाई आग..अब हालात काबू में

Edited By:  |
Reported By:
lohardaga me ramnavmi ke sobhayatra ke dauran bawal lohardaga me ramnavmi ke sobhayatra ke dauran bawal

Desk:-बवाल के बाद लोहरदगा में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है और संबंधित इलाके में प्रशासन धारा 144 लगाकर कैंप कर रही है.तत्काल इलाके में हालात काबू में है।

बताते चलें के रविवार को रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान एक गांव में हंगामा हो गया..कुछ उपद्रवी तत्वों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया जिसके बाद बवाल हो गया.इस बवाल में कई गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी है..इसके बाद जवाब में आक्रोशित लोगों ने कई घरों में आग लगा दी.मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

तत्काल इस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी के साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के सीनियर अधिकारी कैंप कर रहें हैं.


Copy