लोहरदगा में हाथियों के झुंड से दहशत : कैरो-कुडू सीमाने पर फिर पहुंचा 22 हाथियों का झुंड, इलाके में दहशत
लोहरदगामें हाथियों के झुंड से दहशत है. कैरो थाना क्षेत्र के सीमाने पर जोजरो पतरा टोली जंगल में एक बार फिर लगभग 22 जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया है. बताया जा रहा है की हाथियों का झुंड कुडू थाना क्षेत्र की ओर से आया है. वन कर्मियों द्वारा हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है.
कुरु थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी लक्ष्मण उरांव के घर का दीवार को हाथियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. झुंड में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 22 जंगली हाथी हैं. हाथियों के क्षेत्र में आने से लोग काफी भयभीत हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के समीप नहीं जाने की अपील की गई है. लोगों से अपील की गई है कि खुले में शौच न जाए. हाथियों के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं करें. हाथियों के भागने के लिए टीम लगी हुई है. उन्होंने लोगों से हाथी के नजदीक नहीं जाने की अपील की है. हाथियों द्वारा जिन लोगों के घर या फसल की क्षति की गई उन्हें जांचों उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार क्षति राशि दी जाएगी. जंगली हाथियों के द्वारा कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।