लोहरदगा में दुर्गा पूजा को लेकर निकला फ्लैग मार्च : DC और SP ने लोगों से की शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील
Edited By:
|
Updated :21 Oct, 2023, 12:06 PM(IST)
Reported By:
लोहरदगा : त्योहार के मौके पर शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर उपायुक्त डॉ.बाघमारे प्रसाद कृष्णा और एसपी हरीश बिन जमां के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने पुलिस जवानों के साथ लोहरदगा शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.
शारदीय नवरात्र को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस जवानों ने शहर के अलग-अलग मार्गो में घूम घूम कर लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. साथ ही लोगों को स्पष्ट रूप से यह भी संदेश दिया है कि किसी भी स्थिति में उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फ्लैग मार्च में प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारी के शामिल होने से लोगों में खुशी और आत्मविश्वास देखने को मिला है.