लोहरदगा में बड़ा हादसा : कार सड़क किनारे खाई में गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों में शोक की लहर
लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां भंडरा थाना क्षेत्र के नंदिनी पुल के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शव को सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य गोस्सनर कुजूर का रांची में डायलिसिस करवाने के बाद उनके पुत्र डेविड कुजूर और उनका साला मारकुस कुजूर कार से लोहरदगा लौट रहे थे. इसी क्रम मे नंदिनी पुल के समीप कोटा मोड के नजदीक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में प्रो. गोस्सनर कुजूर,उनके पुत्र डेविड कुजूर और साला मारकुस कुजूर की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृतकों का शव सदर अस्पताल भेज दिया गया है यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दी. वहीं घटना के पश्चात मसीही समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं क्रिसमस का उत्साह गम में बदल गया है.