लोहरदगा में बड़ा हादसा : कोयल नदी में नहाने के दौरान 3 छात्र डूबे, तलाश जारी
Edited By:
|
Updated :28 Oct, 2024, 03:03 PM(IST)
Reported By:
लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां कोयल नदी में नहाने गये 4 बच्चों में 3 बच्चे डूब गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच कर बच्चों की तलाश में जुट चुके हैं.
बताया जा रहा है कि 4 छात्र सोमवार को जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल का गेट बंद हो चुका था और किसी को इंट्री नहीं मिली. इसके बाद सभी चारों बच्चे स्कूटी से कोयल नदी में नहाने चले गये. कोयल नदी में चारों छात्र नहाने गये. इसी दौरान 3 छात्र कोयल नदी में गहरे बालू में फंस कर डूब गये. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर तीनों बच्चों को नदी से निकालने में जुट गई है. डूबने वाले सभी 11वीं के छात्र हैं. डूबने वाले बच्चों में लोहरदगा के बरवाटोली का रहने वाला नीलकंठ महली, नवनीत भगत और आयुष कुमार शामिल है. चारों छात्र स्कूटी से पहुंचे थे.