लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक : जेजे कॉलेज के NCC कैडेट ने की चाराडीह स्थित झुमरी तालाब एवं आस पास फैली गंदगी की साफ सफाई

Edited By:  |
logo ko swachhata ke prati kiya gaya jaagruk logo ko swachhata ke prati kiya gaya jaagruk

कोडरमा:पुनीत सागर अभियान के तहत कोडरमा में एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान के तहत45एनसीसी बटालियन के कैडेट रांची-पटना रोड एनएच31के चाराडीह पहुंचे और झुमरी तालाब में फैली गंदगी को साफ किया. इसके अलावे एनसीसी कैडेटों ने झुमरी तालाब में फैले प्लास्टिक व कचड़े का उठाव कर उसका निस्तारण किया .


आपको बता दें कि जेजे कॉलेज के कैडेट एनसीसी अधिकारियों के साथ चाराडीह स्थित झुमरी तालाब पहुंचे और तालाब व तालाब के चारों तरफ फैली गंदगी की साफ सफाई की. गौरतलब है कि हाल के दिनों में चाराडीह स्थित झुमरी तालाब में राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया है और मंदिर निर्माण को लेकर यहां प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. इसके कारण तालाब और उसके आसपास पूजन सामग्री के रूप में कचड़ा जमा हो गया था. तालाब की सफाई के दौरान एनसीसी कैडेटों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया और बताया कि साफ-सफाई से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है.


मौके पर जेजे कॉलेज की बीएड की व्याख्याता सुधा मिंज ने बताया कि पुनित सागर अभियान के तहत जिले के विभिन्न तालाबों और पोखरों की साफ-सफाई एनसीसी कैडेटों के द्वारा की जा रही है. वहीं इस सफाई अभियान का नेतृत्व कर रही एनसीसी कैडेट अल्पना प्रिया ने बताया कि हर महीने 2 दिन एनसीसी कैडेट जिले के विभिन्न तालाबों की साफ-सफाई करते हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न तालाबों और पोखर की साफ-सफाई को लेकर पुनीत सागर अभियान चलाया जा रहा है.