LKG का छात्र शिवम रिहा : POLICE ने किया पीछा तो बच्चे को स्टेशन पर छोड़ कर भागे अपहर्ता,20 लाख की मांगी थी रंगदारी
Barh:-स्कूल से अपहृत LKG के छात्र शिवम को पुलिस ने सकुशल रिहा करा लिया है..20 लाख की फिरौती के लिए हुए अपहरण कांड में पुलिस ने तत्परता दिखाई और बख्तियारपुर स्टेशन के पास से उसे रिहा करा लिया है .एक नाबालिग समेत चार लोगों ने शिवम का अपहरण किया था.इस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताते चलें शिवम स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार के बेटा है.मंगलवार को सुनील खुद शिवम को स्कूल पहुंचाने गया था और प्रार्थना के बाद अपहर्ता अभिभावक बनकर शिवम को स्कूल से लेकर चले गए थे और छुट्टी के समय जब सुनील शिवम को वापस लाने स्कूल गए थे तब अपहरण होने के बात सामने आई थी.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और छानबीन शुरू की.इस दौरान पुलिस अधिकारी के सामने ही अपहर्ता ने पिता के मोबाइल पर 20 लाख की रंगदारी मांगी..उसके बाद पुलिस ने फिरौती वाले मोबाइल से लोकेशन लेना शुरू किया..उस बीच एक अपहर्ता ने अपने परिजनों को बख्तिारपुर तरफ जाने की बात कही..इस आधार पर पुलिस ने पीछा किया..जिसके बाद अपहर्ता शिवम को बख्तियारपुर स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया..और पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया.
ऐसी आशंका है कि रंगदारी नहीं मिलने पर अपहर्ता शिवम की जान भी ले सकते थे.वहीं इस मामले में पुलिस अलर्ट नजर आई..स्थानीय थाना एवं एएसपी के साथ ही जिले के एससएपी राजीव मिश्रा भी मौके पर डटे रहे और खुद जांच पड़ताल में लगे रहे.शिवम की बरामदगी के बाद मीडिया से बात करते हुए एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि शिवम के अपहरण की सूचना मिलती ही पुलिस अलर्ट हुई और हरेक एंगल से जांच शुरू की.परिवार के सहयोग से कई इनपुट्स मिले जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है जबकि पुलिस के डर से अपहर्ता बच्चे को छोड़कर भाग गए है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.