बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक : लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती बोले- बिहार के नए मुखिया चिराग पासवान


हाजीपुर-बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं,ऐसे में हर दल ज्यादा से ज्यादा सीटें पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। साथ ही पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर हलचल है।
लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती ने हाजीपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा बिहार की जनता हमारे नेता चिराग पासवान को कबूल कर रही है।जिस तरह से जनता का हर सभा मे समर्थन मिल रहा है इसे जाहिर है कि चिराग को लोग पसंद कर रहे है।हमारे नेता बेदाग हैं, हमारे नेता के पिता भी बेदाग थे। कोई छीटा नहीं पर हमारे नेता पर, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे के तहत हमारा नेता बिहार में काम कर रहे हैं।
जनता हमारे नेता को बिहार के मुखिया के तौर पर पसंद कर रही है। सांसद अरुण भारती4सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाले नया संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों से मिलने हाजीपुर पहुँचे थे। उसी दौरान प्रेसवार्ता में उन्होंने अपनी बात रखी।