हत्या मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : एक महिला से जुड़ा है अवैध संबंध का तार, इस मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार


मधेपुरा-मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरगाँव में बेलारी ओपी क्षेत्र के गिदराही निवासी अमोद कुमार नामक युवक की पिट पीटकर हत्या मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मृतक युवक की हत्या के पीछे जुड़ा है।एक महिला से अवैध संबंध का तार, इस मामले में पुलिस ने किया दो आरोपी को गिरफ्तार। दरअसल मधेपुरा में चोरी के आरोप में एक युवक को खम्भे से बांधकर की गयी पिट पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए मामले का बड़ा खुलासा किया है।
बता दें कि युवक की हुई पिट पीटकर हत्या के पीछे धुरगांव के हीं एक महिला से अवैध संबंध होने की तार जुड़ी है। हालांकि पुलिस ने हत्या के इस मामले में तत्काल तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि अमोद नामक युवक की हत्या मामले में तत्काल मधेपुरा एसपी डॉक्टर संदीप सिंह के द्वारा एसआईटी टीम गठित कर फिलहाल दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिस गाँव मे अमोद की पिट पीटकर हत्या हुई है। उसी गांव के एक महिला से प्रथम दृश्य अनुसंधान के क्रम मे पाया गया कि युवक के साथ एक महिला से अवैध संबंध चल रहा था। इसे लोगों ने चोर का हवाला देकर जमकर पिटाई की जिससे अमोद की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी। बहरहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर अग्रतर अनुसंधान कर रही है। साथ ही फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण ऋषिदेव व निमेष कुंदन ऋषिदेव है जो भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव निवासी है।
मधेपुरा से राजीव रंजन की रिपोर्ट