Bihar News : शराबबंदी वाले बिहार में 40 लाख की शराब जब्त, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऐसे खुला बड़ा राज

Edited By:  |
Reported By:
 Liquor worth Rs 40 lakh recovered in liquor banned Bihar  Liquor worth Rs 40 lakh recovered in liquor banned Bihar

GOPALGANJ :गोपालगंज में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर गाड़ी से 40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक का नाम अमित सिंह है।


उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक चालक हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला है। यह शराब पंजाब के भठिंडा से समस्तीपुर के लिए लायी जा रही थी, तभी उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर धर-दबोचा।

स्कैनर से खुल गया राज

इस पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट के बल्थरी चेक पोस्ट पर छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी तलाशी के दौरान एक कंटेनर गाडी को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो कंटेनर के ड्राइवर ने दवा की बिल्टी दिखायी, जिसके बाद शक के आधार पर स्कैनर से जांच की गयी तो उसमें 428 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

अंग्रेजी शराब पंजाब के भठिंडा से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। शराब की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है।


Copy