Bihar News : शराबबंदी वाले बिहार में करोड़ों की शराब जब्त, 13 माफिया भी गिरफ्तार, अबतक की है सबसे बड़ी कार्रवाई
Edited By:
|
Updated :18 Mar, 2024, 01:15 PM(IST)
Reported By:
GOPALGANJ :गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने होली में खपाने के लिए यूपी से मंगायी गयी करोड़ों की शराब को जब्त करते हुए 13 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लाइनर और तस्कर भी शामिल हैं। इनमें यूपी के 5, मोतिहारी के 2, सीवान, छपरा और गोपालगंज के 2-2 माफिया शामिल हैं।
इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में गठित SIT ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर 11 हजार लीटर स्प्रिट से भरे ट्रक को जब्त किया था, जिससे तकरीबन एक लाख लीटर शराब बनाकर सारण और आसपास के जिलों में खपाना था।
एसपी ने कहा कि शराबबंदी कानून के बाद यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करते हुए एसपी ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की है।