हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की राह ! : LAND FOR JOB मामले में ED के समक्ष आज भी हाजिर नहीं होंगे तेजस्वी यादव..


PATNA:-ऐसा लगता है कि भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement)की नोटिस के खिलाफ INDIA गठबंधन के नेता एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं.हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के बाद तेजस्वी यादव भी इस नोटिस पर हाजिर होने को लेकर बहानेबाजी कर रहे हैं.
लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने 5 जनवरी को हाजिर होने के लिए दूसरी नोटिस जारी की थी,पर तेजस्वी यादव इस नोटिस पर हाजिर नहीं होने का मन बनाया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के वकील राजनीतिक व्यस्तता का हवाला देकर अगली तिथि की मांग करेंगे.
बताते चलें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी ईडी के कई नोटिस पर हाजिर नहीं हुए हैं राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी पर जांच एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगा रहे हैं.वहीं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी ईडी के नोटिस पर हाजिर नहीं हुए हैं और ईडी के नोटिस को ही गैरकानूनी ठहरा रहें हैं.अब तेजस्वी यादव भी ईडी की दूसरी नोटिस पर भी हाजिर नहीं होने का फैसला किया है.अब देखना है कि तेजस्वी यादव को ईडी अब तीसरी नोटिस कब देती है और फिर तेजस्वी क्या करते हैं.