Bihar : दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर नेताओं ने जताई खुशी, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
GAYA : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर गया जिला किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने खुशी जताई है. साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है.
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिली है. इसके लिए हम दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी नेतृत्व के नीतियों की जीत है. यह जीत जनता के विश्वास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के संगठनात्मक क्षमता का परिणाम है.
दिल्ली की जनता ने एक बार फिर राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन को चुना है. यह जीत किसान, गरीब और श्रमिक हितैषी नीतियों की भी जीत है. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि भाजपा इसी तरह प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ती रहेगी.
इस मौक़े पर राणा रणजीत सिंह, संतोष ठाकुर, अशोक प्रसाद भारती, कुमारी मनोरमा, कुमारी सुप्रिया सिंह, मजहबी परवीन, नीरज सिन्हा, राघवेंद्र दत्त, अजय भट्टाचार्य, राजकुमार पांडे, नमामि गंगे के सह संयोजक धनंजय पाण्डेय, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता, विजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए.