Bihar News : तेजस्वी यादव ने “कुत्ता बाबू” के निवास प्रमाण पत्र पर ली चुटकी,कहा-बिहार में बिना पैसे दिये नहीं हो रहा कोई काम

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi Yadav took a dig at the residence certificate of “Kutta Babu”, said – no work is being done in Bihar without paying. Tejashwi Yadav took a dig at the residence certificate of “Kutta Babu”, said – no work is being done in Bihar without paying.

अररिया: अररिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने “कुत्ता बाबू” वाले निवास प्रमाण पत्र पर चुटकी लेते हुएNDA सरकार पर तीखा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कैसे काम चल रहा है इससे समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नही हो रहा है लिहाजा “कुत्ता बाबु” ने भी जरुर घुस दिया होगा, तभी उसका निवास प्रमाण पत्र बन पाया.


वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फर्जी डिप्टी सीएम हैं सम्राट चौधरी. उम्र का फर्जीवाड़ा कर सम्राट चौधरी फर्जी डिग्री के साथ कैसे बिना मैट्रिक किए हीं पीएचडी कर लिए? नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैंऔर बिहार में एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में संलिप्त है. वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर भी तंज कसा.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज जाने से पूर्व अररिया में ये बयान दिया है.


क्या है पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.बता दे कि चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान पिछले दिनों आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की बाढ़ सी आ गई थी.तभीमसौढ़ी प्रखंड में एक कुत्ते को आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया. जिले के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तब हुई,जब कुत्ते का आवासीय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.