BIG NEWS : तनिष्क शोरूम लूटकांड की खुलने लगी परतें, 2 और गिरफ्तार, डायमंड जड़ित सोने की एक अंगूठी भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Layers of Tanishq showroom robbery started opening  Layers of Tanishq showroom robbery started opening

PURNIA :पूर्णिया में बहुचर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड की परतें अब खुलने लगी हैं। पूर्णिया पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर साक्ष्य के आधार पर छापेमारी शुरू की थी, जिसमें सरसी के कुख्यात जेल में बंद बिट्टू सिंह, पश्चिम बंगाल की पुलिस द्वारा रिमांड पर ले गए सुबोध सिंह और वैशाली के प्रिंस का नाम सामने आया था।

इसी कड़ी में आज पूर्णिया एसपी ने वैशाली के बिदुपुर से कुंदन कुमार और मालदा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मालदा से गिरफ्तार व्यक्ति ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया था। वहीं, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि डायमंड जड़ित सोने की एक अंगूठी भी बरामद की गई है।

साथ ही अपराध में प्रयोग किए गए तीन बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराध में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।