नीतीश-तेजस्वी स्वास्थ्य सेवा को लेकर गंभीर : कानून मंत्री शमीम अहमद ने बेगूसराय में हॉलेस्टिक हेल्थ केयर सेंटर के उद्घाटन के दौरान किए कई दावे...

Edited By:  |
law minister shamim ahmaed inaugurated holistic health care in begusarai. law minister shamim ahmaed inaugurated holistic health care in begusarai.

BEGUSARAI:-कानून मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी के नेतृ्तव में बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने का प्रयास कर रही है.इसके लिए डप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव खुद औचक निरीक्षण के साथ ही सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ करने में लगे हैं.ऐसे में अगर निजी अस्पताल और क्लिनिक सामाजिक दायित्व का निर्वहण करते हुए मरीजों को कम पैसे में बेहतर सुविधा दो तो बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी...

कानून मंत्री ने ये बातें बेगूसराय में के हरदिया में रूद्रम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन के दौरान कही है.इस अस्पताल में हॉलेस्टिक हेल्थ केयर के रूप में, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं मॉड्रन चिकित्सा पद्धति के द्वारा एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सा पद्धति से इलाज का इंतजाम किया गया है. मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन से उम्मीद है कि कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गरीब लोगों को इलाज के रूप में यहां मिलेगा। जिले के लोगों को इस अस्पताल से काफी फायदा होगा।इस दौरान बिहार सरकार के कानून सह जिले के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद के साथ ही जदयू विधायक राजकुमार सिंह, राजद विधायक राजवंशी महतो समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे

अस्पताल के निदेशक बीके तिवारी ने बताया कि इस अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट ऑर्थोपेडिक्स शिशु रोग विशेषज्ञ हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ, लकवा एवं असाध्य रोग पुराने रोग के लिए होम्योपैथी आयुर्वेदा सिद्धांत के द्वारा पूर्ण आरोग्य प्रदान किया जाना है वहीं मॉडर्न चिकित्सा पद्धति में आईसीयू, एच डी यू एनआईसीयू पैथोलॉजी स्पेशल वार्ड की व्यवस्था महिला एवं पुरुष वार्ड की अलग व्यवस्था वातानुकूलित जनरल वार्ड एवं स्पेशल वार्ड ,सभी प्रकार के लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी की समुचित व्यवस्था, प्रसव की व्यवस्थाएं की गई है।


Copy