लातेहार में PLFI उग्रवादियों ने मचाया आतंक : क्रशर प्लॉट में किया अंधाधुंध फाइरिंग, 1 मजदूर गोली लगने से घायल
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे उग्रवादियों ने क्रशर प्लॉट में अचानक हमला कर अंधाधुंध फाइरिंग कर दी. इस घटना में काम कर रहे एक मजदूर को गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार चार बाइक में सवार करीब 8 की संख्या में उग्रवादी कार्यस्थल पहुंचे और अंधाधुंध फाइरिंग शुरु कर दी. इस घटना में काम पर जुटे एक मजदूर को गोली लगी है. गोली लगने से घायल मजदूर को लोगों ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया.
इधर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने घटना स्थल पर पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेवारी ली है और धमकी दिया है कि बगैर मैनेज काम करने पर अंजाम बुरा होगा. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है. इधर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.