लातेहार में मधुमक्खियों का हमला : शिक्षिका समेत 20 बच्चे घायल, CHC में उपचार जारी
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले में मधुमक्खियों की झुंड ने अचानक स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया. हमले में डंक लगने से करीब 20 बच्चों की हालत खराब हो गयी. बच्चों की चीख पुकार सुन उन्हें बचाने शिक्षिका वहां पहुंची तो उन्हें भी मधुमक्खियों ने कोपभाजन बनाया. यह घटना जिले के चंदवा थाना अंतर्गत सासंग मध्य विद्यालय की है.
जानकारी के अनुसार बच्चे MDM लेने के लिए बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान पास से गुजर रही मधुमक्खियों की आवाज सुनाई पड़ी. बच्चे जब तक समझ पाते तब तक मधुमक्खी के झुंड ने कई बच्चों को डंक मार चुके थे. इसके बाद विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया. हो हल्ला सुन नजदीक के ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक उपचार की जा रही है. फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य बनी है. वहीं शिक्षा विभाग के कई अधिकारी अस्पताल में कैंप कर रहे हैं.