लापता रिटायर्ड शिक्षक मौत मामला : पुलिस को शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद की मौत मामले का उनके मोबाइल से मिली कई अहम सुराग

Edited By:  |
lapata  ritaired shikchhak maut  maamala lapata  ritaired shikchhak maut  maamala

कोडरमा: कोडरमा में लापता रिटायर्ड शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद के मौत के मामले में उनके मोबाइल से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. प्रथम दृष्टया जांच के बाद मौत के पीछे ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग का कारण बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि सेवानिवृत्त शिक्षक के लापता होने के दिन 31 जनवरी को और उससे पहले 30 जनवरी को शिक्षक के बैंक खाते से दो-दो हजार की रकम दस अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई थी. शिक्षक के मोबाइल से इस बात की सबूत पुलिस को हाथ लगी है. पुलिस यह मान कर चल रही है कि शिक्षक को किसी बात को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा था और इसी से छुटकारा पाने के लिए शिक्षक गिरजा नंदन प्रसाद ने यह रकम चुकाई थी. हालांकि पुलिस को अभी भी शिक्षक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट से यह साफ हो पाएगा कि उनकी मौत कैसे सुई.


गौरतलब है कि 31 जनवरी से कोडरमा थाना क्षेत्र के दुद्धीमाटी से लापता शिक्षक गिरजा नंदन प्रसाद का शव 11 फरवरी को कोडरमा के डंगरा पहाड़ के पीछे जंगल से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव के पास से ही शिक्षक के कपड़े और मोबाइल बरामद किए थे. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड शिक्षक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहा करते थे. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शिक्षक के मौत का रहस्य सुलझ पाएगा. लेकिन शिक्षक के लापता होने के पहले उनके मोबाइल से अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर किए जाने की जांच पुलिस कर रही है. रिटायर्ड शिक्षक गिरजा नंदन प्रसाद 31 जनवरी से घर से लापता हो गए थे. शिक्षक के परिजनों ने उनकी खोजबीन करने का हर अथक प्रयास किया. जगह-जगह शिक्षक के फोटो के साथ गुमशुदगी का पोंप्लेट चिपकाया गया था और कोडरमा पुलिस भी शिक्षक की तलाश जगह-जगह कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की एक डेड बॉडी डंगरा पहाड़ के पीछे घने जंगलों में देखा गया है और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो डेड बॉडी की शिनाख्त लापता शिक्षक गिरजा नंदन प्रसाद के रूप में की गई.