लालू यादव आ रहे भारत : इमोशनल हो गयी बेटी रोहिणी आचार्या, बोलीं - पापा का ख्याल रखिएगा


PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज लंबे इलाज के बाद सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। भारत में उनके पहुंचने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन पापा का भारत जाना सबसे ज्यादा किसी को खल रहा है तो वो हैं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या को । रोहिणी ने पापा को अपनी किडनी दी और दिन रात एक पर उनकी खूब सेवा की कि पापा स्वस्थ हो जाएं। पापा स्वस्थ हैं लेकिन बिटिया को चिंता सता रही है कि क्योंकि डॉक्टरों ने बहुत सारी हिदायते दे रखी हैं।
रोहिणी आचार्या ने शुक्रवार की देर शाम कई सारे ट्वीट किए फिर आज सुबह भी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। ट्वीट में पापा की सेहत की लेकर बिटिया की चिंता साफ-साफ झलक रही है। रोहिणी आचार्या ने आज शनिवार को जो ट्वीट किए हैं उसमें उन्होंने लिखा है कि
'आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है।चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है।'
रोहिणी आगे लिखती है कि 'पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूँ कि भारत पहुँचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें। सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें।