चुनाव लड़ने पर लालू प्रसाद की बेटी का बड़ा बयान : सिंगापुर रवानगी से पहले रोहिणी आचार्य ने कह दी बड़ी बात

Edited By:  |
Reported By:
Lalu's daughter Rohini Acharya's big statement on the question of contesting elections Lalu's daughter Rohini Acharya's big statement on the question of contesting elections

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है। चुनाव लड़ने के सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है और पटना से सिंगापुर लौटने के दौरान मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया है।


रोहिणी आचार्य का दो टूक जवाब

पटना से सिंगापुर लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का रोहिणी आचार्य ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन जाते-जाते उन्हें इतना जरूर कहा कि भविष्य में देखा जाएगा।


काराकाट से चुनाव लड़ने की आयी थी खबर

गौरतलब है कि लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य आज पटना से सिंगापुर के लिए रवाना हो गयी है। बीते दिनों रोहिणी आचार्य के औरंगाबाद जाने के दौरान ये खबर सियासी गलियारे में खूब उड़ी कि वे काराकाट से चुनाव लड़ सकती है। ये खबर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी लेकिन आज सिंगापुर रवानगी से पहले उन्हें स्पष्ट कहा है कि उनका अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है, भविष्य में देखा जाएगा।