Bihar Politics : भोजपुर के चरपोखरी पहुंचे लालू प्रसाद, अमित शाह पर किया पलटवार, कहा : बिहार में कोई जगह नहीं
ARA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को भोजपुर जिले के चरपोखरी पहुंचे, जहां लालू प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने राइस मिल का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है।
दरअसल, अमित शाह ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि वह इस चुनाव में बिहार में डेरा डालकर रहेंगे। इसी पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनका बिहार में कहीं जगह नहीं है। वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राइस मिल का उद्घाटन पर पहुंचने पर खुशी हुई है। वहीं, आरा में तनिष्क में लूट की घटना पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पुलिस को इस पर जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए और इस घटना में जितने भी अपराधी शामिल हैं।उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
उद्घाटन को लेकर मिल के प्रोपराइटर सोनू राय ने बताया कि उनको खुशी है कि उनके नूतन प्रतिष्ठान का उद्घाटन लालू प्रसाद यादव जी ने किया और आशीर्वाद देने वह यहां पहुंचे हैं। वहीं, यह भोजपुर जिले का सबसे बड़ा राइस मिल होगा। जहां 8 टन प्रति घंटे के हिसाब से चावल का उत्पादन होगा।
बता दें कि भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के सेमराव में सोनू नैंसी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल का आज उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया। भोजपुर जिले के सबसे बड़े राइस मिल प्लांट के रूप में शुमार इस प्लांट से हर घंटे 8 टन चावल का उत्पादन होगा। इसके खुल जाने से आसपास के किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा एवं रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)